आज के युग में नेतृत्व एक ऐसा गुण है जिसका होना अवश्यम्भावी है। इस हेतु प्रायोगिक शिक्षण के साथ-साथ उन गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाता है जो विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करे। एक स्वस्थ वातावरण एवं अध्यापको द्वारा प्रोत्साहन विद्यार्थियों में एक खुली सोच को बढ़ावा देते है।
विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट, वॉलीबॉल, बेडमिंटन, जूडो, ताइक्वांडो, निशानेबाजी एवं एथलीट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है और विद्यार्थियों ने समय-समय पर मैडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
We wish to empower every student of ours with a sound foundation of knowledge and life skills and also inculcate highest moral, spiritual and ethical standards. We want to hear where we did well and where we fell short and how we can improve on what we do. If you have any concerns or worries while your child is at the school, please do not hesitate to come in and discuss these with me.